महावीरे धाम में हुआ भजन संध्या का आयोजन
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_85.html
जौनपुर।
जफराबाद बाजार से सटे गांव इमलो पाण्डेयपट्टी गांव में स्थित महावीरे धाम
(हनुमान मन्दिर) पर भजन संध्या का आयोजन हुआ। इस दौरान पूर्वांचल के
प्रसिद्ध भजन गायक आशीष पाठक अमृत ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया तो
उपस्थित श्रोतागण झूम उठे। सभी श्रोतागण मंत्र-मुग्ध होकर भक्ति रस में
पूरी रात डुबकी लगाते रहे। इसके अलावा श्री पाठक के आयी वाराणसी से आयीं
प्रियंका व अंजली ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इसके पहले कार्यक्रम का
शुभारम्भ ग्राम प्रधान शिव बालक मिश्र द्वारा श्री पाठक को चुनरी पहनाकर
किया गया। इस अवसर पर अरविन्द मिश्रा, प्रतिमा मिश्रा, सुखराम बिन्द, दिनेश
यादव, डा. ओम प्रकाश दुबे, कृष्ण मोहन पाण्डेय, मधुसूदन पाण्डेय, राम
प्रकाश सिंह के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।

