शक्ति पूजा के लिये सुरक्षा व्यवस्था की मांग
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_93.html
जौनपुर।
जनजाति विधि से फड़ापेन गोंगो (प्रकृति शक्ति पूजा) एवं कोया पुनेम
संगोष्ठी समारोह के लिये सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गयी। उपजिलाधिकारी
सदर को दिये गये ज्ञापन के माध्यम से बताा गया कि डा. विजय प्रकाश गोंड के
दक्षिण पट्टी (नौपेड़वा) में जनजाति कल्चर से फड़ापेन गोंगो (प्रकृति शक्ति
पूजा) व कोया पुनेम संगोष्ठी का आयोजन 6 अगस्त को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक
सुनिश्चित है। उक्त अवसर पर जनजाति रीति-रिवाज एवं परम्परा का विशेष आयोजन
होता है। डा. गोंड ने कहा कि कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था
मुहैया हो।

