ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_609.html
जलालपुर (जौनपुर) स्थानीय
थाना क्षेत्र के जफराबाद- वाराणसी रेल प्रखण्ड पर रेलवे फाटक के समीप अप
लाईन पर ईजरी गांव के सामने मंगलवार की रात्रि मे अज्ञात ट्रेन की चपेट मे
आने से एक महिला की मौत हो गई है ।बताते है कि मीना देवी उम्र 28 वर्ष
पत्नी अच्छे लाल निषाद निवासी बीबनमऊ रात्रि लगभग 10 बजे अपने छोटे बच्चे
को सुलाकर कही गायब हो गयी। पति ने सोचा कि शायद वह शौच के लिए बाहर गयी
होगी परन्तु काफी समय बीत जाने के बाद जब वह घर नहीं आयी तो परिजन उसे
खोजने लगे। परन्तु उसका कोई पता नहीं चल सका। सुबह जब इजरी गांव के लोग शौच
करने हेतु रेलवे लाइन के किनारे गये तो रेलवे ट्रैक पर पड़ा महिला के शव
को देखकर शोर मचाने लगे। देखते ही देखते काफी भीड़ जमा हो गयी। ट्रेन से एक
महिला कटने की सूचना पर परिजनो ने घटनास्थल पर जाकर पहचान लिया और रोने
चिल्लाने लगे।परिजनो ने धटना की सूचना महिला के मायके वालो को दे दिया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु जिला
चिकित्शालय भेज दिया ।परिजनो मे कोहराम मच गया तथा गाँव मे शोक की लहर फैल
गयी।
