छात्र-छात्राओ को दिलायी गयी स्वच्छता की शपथ

जौनपुर। राजा श्रीकृष्णदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वच्छता पखवारा के तहत आज छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी गयी। उपप्राचार्य डाॅ0 विष्णुचन्द्र त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाते हुए कहाकि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। स्वच्छता विकास की कुंजी है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने आस-पास गंदगी नहीं होने देना चाहिए। साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए। स्वयं तो स्वच्छता करनी चाहिए साथ ही अपने लोगों को साफ-सफाई के प्रति पे्रेरित करना चाहिए।
    आपने कहाकि राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी कहा करते थे कि हमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं चाहिए बल्कि एक स्वच्छ और विकसित देश बनाना चाहिए। सभी छात्र/छात्राओं को शपथ दिलायी गयी कि प्रत्येक सप्ताह में 2 घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करें।
    इस अवसर पर डाॅ0 आर0पी0 ओझा, डाॅ0 विजय प्रताप तिवारी, डाॅ0 ओमप्रकाश दुबे, डाॅ0 अभय प्रताप सिंह, डाॅ0 राजेन्द्र सिंह, डाॅ0 श्यामसुन्दर उपाध्याय, डाॅ0 ज्योत्सना श्रीवास्तव, डाॅ0 अनामिका सिंह, डाॅ0 उर्मिला सिंह, डाॅ0 सुधा सिंह, सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारिणग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 संतोष कुमार पाण्डेय, रा0से0यो0 अधिकारी व आभार डाॅ0 रागिनी राय ने ज्ञापित किया।

Related

news 7099589832089306625

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item