जिला प्रशासन ने एआरटीओ आफिस पर मारा छापा, तीन संदिग्ध हिरासत में

जौनपुर। सिटी मजिस्ट्रेट सीओ सिटी के नेतृत्व में आज भारी संख्या में पुलिस ने एआरटीओ आफिस अचानक छापेमारी किया। इस दरम्यान दलालो और विभागीय अधिकारियो कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से तीन संदिग्ध लोगो को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। उधर तमाम दलाल चाहर दिवारी फांदकर भाग निकले। सीटी मजिस्ट्रेट ने बारीकी से हर पटल का निरीक्षण किया। रजिस्ट्रेशन काउण्टर लाईसेंस पटल का खास तौर पर निगाह रही।
डीएम सर्वज्ञराम मिश्रा के निर्देश पर आज करीब दो बजे सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रभूषण वर्मा और सीओ सिटी के नेतृत्व में भारी पुलिस एआरटीओ कार्यालय पर अचानक छापेमारी कर दिया। भारी पुलिस बल पहुंचने से वहां पर मौजूद दलालो व विभागीय अधिकारियो कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। दर्जनो लोग पुलिस से बचने के लिए अपनी जान की बाजी लगाते हुए दिवार फादकर भाग निकले। मौके से टीम ने तीन संदिग्ध लोगो को हिरासत लिया है। उधर सिटी मजिस्ट्रेट विभाग के हर पटल पर बारीकी से जांच किया। इस दरम्यान कुछ खामियां सिटी मजिस्ट्रेट को मिली है। उन्होने बताया कि शिकायत मिली थी कि एआरटीओ दफ्तर में कुछ दलालो द्वारा यहां लाईसेंस और वाहनो का पंजीकरण कराने के लिए आने वाले लोगो को परेशान किया जा रहा है जिस पर आज छापेमारी किया गया है।

Related

news 4242134035915440224

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item