चार वर्ष बाद दारू के ठेके से पकड़ा गया चर्चित रज्जन पाठक हत्या काण्ड का आरोपी

जौनपुर। चार वर्ष बाद चर्चित रज्जन पाठक हत्या काण्ड में शामिल एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है। पुलिस ने उसे नगर के कटघरा मोहल्ले में स्थित देशी शराब की दुकान से अपने गिरफ्त में लिया है। उसके पास से एक कट्टा बरामद हुआ है। मालूम हो कि बीते 29 जून 2013 की रात अज्ञात बदमाशो ने राजनारायण उर्फ रज्जन पाठक की उनके घर में ही गोली मारकर हत्या करने के बाद 49 सोने के सिक्के समेत भारी मात्रा गहने और लाईसेंसी रिवाल्वर लूटकर फरार हो गये थे। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियो को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।
रविवार की रात नगर कोतवाल शशिभूषण राय को सूचना मिला कि दो शातिर बदमाश नगर कटघरा मोहल्ले में स्थित देशी शराब की दुकान पर मौजूद है। कोतवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी किया तो बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस अपना बचाव करते हुए किसी तरह से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया दूसरा भाग निकला। पकड़े गये बदमाश के पास एक 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पुछताछ में उसने अपना नाम शहनवाज निवासी इलाहाबाद बताया। एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि बीते 29 जून 2013 को नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछरहट्टा मोहल्ले में प्रिंटिंग प्रेस व्यापारी राजनारायण पाठक ऊर्फ रज्जन पाठक की उनके घर में घुसकर अज्ञात बदमाशो ने गोली मारकर हत्या करने के बाद 49 सोने के सिक्के और गहने लूटकर फरार हो गये थे। इस मामले की तफ्तीश में जुटी टीम तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। लेकिन चैथा आरोपी शहनवाज तभी से फरार चल रहा था। इसके ऊपर 12 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

Related

news 682135105252521612

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item