विद्यालय की शिकायत करने पर पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी

सुजानगंज(जौनपुर) विकासखंड के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय बिकैपुर विद्यालय में समय से ना आने पर हेड मास्टर की शिकायत उसी गांव निवासी पत्रकार अरुण चौबे ने  बी एस ए जौनपुर से कर दी बी एस ए जौनपुर ने उस विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिका को लिखित नोटिस भेज दी जिससे नोटिस पाकर बौखलाए महिला शिक्षा मित्र के पति शिव कुमार सिंह जो गांव के ही हैं वो आ कर पत्रकार को धमकी देने लगे पत्रकार अपनी जान माल का खतरा देखते हुए सुजानगंज थाने में तहरीर दे दी ।
पुलिस आ कर उनसे पूछताछ की और थाने चली गई वापस पुलिस के जाने के बाद शिव कुमार सिंह और उनके पुत्र शनि सिंह अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ असलहा लेकर आये और अरुण चौबे के घर उनके कनपटी पर असलहा सटा कर तहरीर उठा लो नही तो तुम्हे  जान से मार दूंगा घबराये अरूण चौबे ने जब  शोर मचाए तो वह लोग असलहे से फायरिंग  करते हुए वहां से भाग खड़े हुए ।  दवंगो द्वारा दिनदहाड़े किए गए इस वारदात से  पूरा क्षेत्र सहम गया है।वही
 अरुण चौबे के परिवार में भय व्याप्त है। सूचना के बाद भी पुलिस कोई कारवाई नही कर रही है।समय रहते इन  दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किया गया तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Related

news 6044848064485999066

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item