दवा की दुकान में चोरी
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_675.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के सराय वीरू ग्राम में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने अर्पिता मेडिकल स्टोर पर बीती रात पीछे से दुकान में चोरों ने सेंध लगाकर दुकान में हजारों रूपये के सामान व रूपये पर हाथ साफ कर दिया । मेडिकल स्टोर की प्रोप्राइटर सुषमा यादव ने बताया कि चोर उनके दुकान से दो हजार रूपये जिनमें सिक्के भी थे तथा कुछ सामान उठा ले गए व साथ में एक सीसी कैमरा, व उनके पति रवि प्रकाश यादव का जरूरी कागजात और मंहगी दवायें गायब है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।

