शिक्षा प्रेरकों ने विधानसभा घेराव के लिये बनायी रणनीति
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_684.html
जौनपुर।
आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद जनपद के तत्वावधान में
सद्भावना पुल के पास स्थित नवदुर्गा शिव मन्दिर पर रविवार को जिला
उपाध्यक्ष राज यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान बताया गया कि बीते
10 जुलाई से चल रहा अनिश्चितकालीन धरने का रविवार 48वां दिन है लेकिन
प्रदेश सरकार हम शिक्षा प्रेरकों के लिये कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रही
जबकि चुनाव के पहले 3 अप्रैल 2016 को आयोजित अधिकार दिलाओ रैली में वर्तमान
केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि यदि प्रदेश में हमारी सरकार
बनती है तो हम शिक्षा प्रेरकों के मानदेय वृद्धि करेंगे। नियमतिकरण भी
करेंगे लेकिन सरकार बनने के बाद प्रेरकों के लिये आज तक कोई सकारात्मक कदम
नहीं उठाया गया। जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार के विरोध
में आगामी 5 सितम्बर को हो रहे विधानसभा घेराव में प्रदेश के सभी प्रेरक
अपनी ताकत एहसास करायेंगे। बैठक का संचालन जिला संयोजक मनीष मिश्रा ने
किया। इस अवसर पर अनिल, कमलेश, सत्यमेश, विकास, महेन्द्र, चन्द्रभान,
देवेन्द्र, आदित्य, आरती, रीना, दिलीप, आशीष निगम, सर्वेश, संदीप, मुन्ना,
अंकुर, चन्द्रजीत सहित तमाम प्रेरक उपस्थित रहे।