काशीराम व लोहिया आवास का हुआ सत्यापन
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_698.html
मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में जिले में बाहर के जिलों से आकर विभिन्न स्थानों पर रहते हुए विभिन्न घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियो की धर-पकड़ एवं ऐसे व्यक्तियों जो अवैध रूप से विभिन्न सरकारी आवासों में रहते हैं, को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही कराये जाने के उद्देश्य से लोहिया आवास, कांशीराम आवासो में रहने वाले लोगो का अभियान चलाकर सत्यापन कराया गया। उक्त अभियान के दौरान कोई उल्लेखनीय बात प्रकाश में नही आई।
उक्त सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। विगत दिनों यह बात प्रकाश में आई थी कि लोहिया आवासों, कांशीराम आवासो में अवैध रूप से रहने वाले लोग विभिन्न प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं। उक्त के क्रम में सुरक्षा एवं बचाव की दृष्टि से सत्यापन की कार्यवाही कराई जा रही है।
उक्त सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। विगत दिनों यह बात प्रकाश में आई थी कि लोहिया आवासों, कांशीराम आवासो में अवैध रूप से रहने वाले लोग विभिन्न प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं। उक्त के क्रम में सुरक्षा एवं बचाव की दृष्टि से सत्यापन की कार्यवाही कराई जा रही है।

