निरीक्षण में कही बंद मिला अस्पताल , कही डॉक्टर मिले नदारत
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_742.html
जौनपुर। खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा कुल 29 सामुदायिक, प्राथमिक एवं अतिरिक्त
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। सामुदायिक
स्वास्थ्य केन्द्र केराकत में अधीक्षक वी0के0 द्विवेदी, सामुदायिक
स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में डा0 दुर्गविजय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
रेहटी में डा0 आरती तिवारी अनुपस्थित पाई गयी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
मछलीशहर में डा0 सुनील 14 अप्रैल 2017 से लगातार अनुपस्थित चल रहें है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजा बाजार विकास खण्ड महराजगंज निरीक्षण में
बन्द मिला। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0 पी0 सिंह को
निर्देशित किया कि अनुपस्थित पाये गये चिकित्सकों का एक दिन का वेतन काट कर
अन्य के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करें।

