पारसनाथ यादव की बहू दर्ज की ऐतिहासिक जीत
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_802.html
जौनपुर। जिले के बरसठी ब्लाक प्रमुख के रविवार को हुए उपचुनाव में परिणाम आने के बाद सपा का कब्जा बरकरार रहा। ब्लाक प्रमुख चुनाव में प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री पारसनाथ यादव की पुत्रवधु अर्चना यादव निर्वाचित घोषित की गयी। सपा समर्थित प्रत्याशी अर्चना यादव को 88 मत तथा उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी भाजपा समर्थित प्रत्याशी रीता मौर्या पत्नी चन्दन मौर्या 10 मत पाकर बुरी तरह से पराजय का सामना करना पड़ा। चुनाव को लेकर सवेरे से ही ब्लाक पर भारी गहमी रही, मतदान 11 बजे से तीन बजे तक हुआ। इसके लिए बैरिकेटिग की गयी थी। महिला और पुरूष मतदताओं के लिए अलग व्यवस्था रही। ब्लाक परिसर में सुरक्षा का भारी बन्दोबस्त किया गया था। उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं तथा मड़ियाहूं, नेवढ़िया, सुरेरी व मीरगंज की थानों की पुलिस तैनात किया गया था। चुनाव का कवरेज करने के नाम पर पर मीडिया को रोका गया। प्रशासन ने मतदान स्थल ब्लाक परिसर से दो सौ मीटर दूर पर ही पत्रकारों को रोक दिया । उपजिलाधिकारी अयोध्या प्रसाद ने कहा कि जिलाधिकारी ने पत्रकारों को ब्लाक परिसर में प्रवेश करने पर प्रतिबन्ध लगाया है। उपचुनाव में अब तक 98 मंे क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मतदान किया।
