स्वच्छता अभियान को धता: होटल- ढाबों पर नहीं है शौचालय

जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को स्वच्छता की सीख दे रहे हैं। उनकी सोच पर हर जगह काम हो रहा है लेकिन जिले में इसको सड़क किनारे छोटे-छोटे होटल, ढाबे व ईंट-भट्ठे पलीता लगा रहे हैं। इनमें शौचालय के कोई इंतजाम नहीं होने के कारण दूसरे जिलों से आने वाले लोग खेतों की तरफ जाकर खुले में शौच करते हैं। इससे खुले में शौच मुक्त का ख्वाब अधूरा है। जिले में करीब एक दर्जन से अधिक गांव खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं। 125 गांव जल्द शौच मुक्त होने वाले है। जिला प्रशासन दिसंबर अंत तक पूरे जिले को खुले में शौच मुक्त करने का दावा कर रहा है। इसके लिए अधिक से अधिक राज मिस्त्री व मजदूरों को लगाकर युद्ध स्तर पर शौचालय निर्माण का काम कराया जा रहा है। गांवों को खुले में शौच मुक्त बनाने के बाद भी होटल-ढाबे व ईंट-भट्ठों पर आने वाले सैकड़ों की तादाद में मजदूर खुले में शौच को ठेंगा दिखाने के लिए काफी हैं। मजदूरों की भी मजबूरी है। शौचालय न होने कारण खुले में शौच जाना पड़ता है। इसके साथ राष्ट्रीय राजमार्गो पर रोड किनारे भी काफी तादाद में होटल ढाबे खुले हैं। यहां भी शौचालय नहीं बने हैं। इससे रात में रुकने वाले चालक परिचालक व यात्री भी खुले में शौच जाते हैं। इससे खुले में शौच मुक्त अभियान में अड़ंगा लग रहा है। इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो दिसंबर तक प्रशासन का अभियान ख्वाब बनकर रह जाएगा। जिला प्रशासन शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में शौचालय बनवाने के साथ-साथ होटल-ढाबा व ईंट भट्ठा संचालकों को भी पत्र लिख शौचालय बनवाने की हिदायत दे। अनिवार्य रूप से शौचालय बनवाने का निर्देश दिया जाए। आदेश का पालन न करने पर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इससे सभी संचालक शौचालय का निर्माण करा लेंगे। दिसंबर तक पूरा जिला खुले में शौच मुक्त होने के दौरान यह रोड़ा बनेंगे।जिले में शौचालय निर्माण की जिम्मेदारी जिला पंचायत राज अधिकारी की है। वह गांव-गांव जाकर बनने वाले शौचालय निर्माण की प्रगति के बारे में समीक्षा समय-समय पर कर लेते हैं लेकिन होटल, ढाबा व ईंट भट्ठों पर शौचालय को लेकर कोई मानीट¨रग नहीं हुई। इससे स्वच्छता की मुहिम को झटका लग सकता है। राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत लोगों को खुले में शौच मुक्त कराने के लिए जिले के एक लाख 25 हजार 481 शौचालय बनाने का लक्ष्य है, जिसमंें से अभी तक 61 हजार 637 का ही निर्माण हो सका है। जिला पंचायत राजअधिकारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जिले में कुल 1773 ग्राम पंचायते है जिनमें से 436 को चयनित कर ओपीडीएफ बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें 125 ग्राम पंचायतों को शीघ्र की ओडीएफ घोषित कर दिया जायेगा।, इनमें हर घर में शौचालय बन गये है। उन्होने कहा कि दिसम्बर 2018 तक जिले के सभी एक हजार 773 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त ओडीएफ घोषित कर दिया जायेगा, अब तक जिले में 10 ग्राम पंचायतों को खुले मंे शौच से मुक्त ओडीएफ घोषित किया गया है। उन्होने कहा कि अगर छोटे-छोटे होटल, ढाबा व ईंट भट्ठों पर शौचालय नहीं बने हैं तो गलत है। सभी संचालकों को पत्र लिखा जाएगा। निर्धारित समय तक अपने प्रतिष्ठानों पर शौचालय का निर्माण करा लें। ऐसा न करने पर विभागीय कार्रवाई होगी।

Related

news 2514021500567178439

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item