दो ट्रेन जंक्शन पहुंची, भाजपा सांसद ने किया स्वागत
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_519.html
जौनपुर। गाजीपुर से जौनपुर जंक्सन होते हुए आनंद बिहार दिल्ली जाने वाली ट्रेन नम्बर 02433 रविवार को दोपहर दो बजकर 55 मिनट पर व गाजीपुर से बांद्रा मुम्बई जाने वाली ट्रेन नम्बर 09042 भी जौनपुर जंक्सन पहुंची । दोनो ट्रेन का जौनपुर जंक्सन प्लेटफार्म नम्बर पांच पर सांसद डा0 कृष्ण प्रताप सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं व नागरिक लोगों ने गाजा बाजा व भारत माता के जयकारे के साथ स्वागत किया । ड्राइवर व गार्ड को कार्यकर्तओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । दोनो ट्रेन को सांसद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । उन्होने संबोधित करते हुए कहा कि जौनपुर का विकास तेजी से हो रहा है जितने ट्रेन मेरे कार्यकाल में अब तक जौनपुर से चली व स्टापेज हुआ उतना रेलवे का काम आजादी के बाद भी कभी नहीं हुआ जौनपुर के विकास के लिए सतत प्रयासरत हूं और रहूंगा। नवरात्रि के प्रथम दिन जम्बुतवी जाने के लिए एक ट्रेन जौनपुर और रुकने लगेगी । उन्होने कहा कि जौनपुर सिटी व जौनपुर जंक्सन स्टेशन के विकास व सौंदर्यकरी के लिए और कार्य शीघ्र होंगे । प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में रेलमंत्री सुरेश प्रभु व रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा के कार्यकाल में जितना कार्य हुआ उतना आज तक किसी सरकार ने नहीं किया। पूर्व विधायक बाके लाल सोनकर ने कहा कि कांग्रेस सरकार रेलवे का विकास कार्य कागज पर करती हैं अब बीजेपी सरकार जमीन पर कर रही हैं और आगे भी करती रहेगी। भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ,जिला मंत्री राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया ने जौनपुर को रेल सौगात मिलने रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का आभार व्यक्त किया। अरविंद सिंह दारा, महेन्द्र गुप्ता, राम कृष्ण बिन्द , विनय सिंह , विनोद तिवारी , परविन्द चैहान, धर्मेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह रवि श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार जायसवाल अजय सिंह , सहन शाह हुसैन रिजवी आदि मौजूद रहे।

