ओलन्दगंज से पल्सर उचक्कों ने उड़ाया
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_753.html
जौनपुर। नगर के ओलदगंज में स्थित मिश्रा काम्पलेक्स स्थित एक प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता संदीप पाण्डेय की लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल उचक्कों ने पार कर दिया । वे अपनी मोटरसाइकिल रोज की भांति मिश्रा काम्पलेक्स के बगल स्थिति गली में खड़ा किये थे । बीती रात लगभग 9 बजे गायब हो गयी। इस संबंध में शहर कोतवाली में सूचना दे दी गई है। शहर कोतवाल ने कहा कि शिकायत को गभीरता से लेकर पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी और गाड़ी की बरामदगी की जायेगी। देर रात तक गायब पल्सर की तलाश जारी रही , लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली ।
