अनियंत्रित बस ने एक मासूम बच्चे समेत तीन को रौदा , हालत नाजुक
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_782.html
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कचगांव बाजार में आज शाम एक अनियंत्रित बस ने तीन राहगीरो को रौदा डाली। तीनो को गम्भीरा अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी तरफ से सवारियो से भरी एक प्राईवेट बस नम्बर यूपी 65 ए टी 1717 मड़ियाहूं की तरफ जा रही थी। जैसे ही यह बस कचगांव बाजार के पानी टंकी के पास पहुंची थी वह अनियत्रित हो गयी। इसके चपेट में आने से बाबू पुत्र पप्पू हासिमी 12 वर्ष निवासी राजेपुर पप्पू पुत्र राशीद 32 वर्ष निवासी कचगांव और मुस्तफा पुत्र सलाम 55 वर्ष निवासी कजगांव बुरी तरह से जख्मी हो गये। बाजार वासियों ने तीनो को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां तीनो की हालत नाजुक बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी तरफ से सवारियो से भरी एक प्राईवेट बस नम्बर यूपी 65 ए टी 1717 मड़ियाहूं की तरफ जा रही थी। जैसे ही यह बस कचगांव बाजार के पानी टंकी के पास पहुंची थी वह अनियत्रित हो गयी। इसके चपेट में आने से बाबू पुत्र पप्पू हासिमी 12 वर्ष निवासी राजेपुर पप्पू पुत्र राशीद 32 वर्ष निवासी कचगांव और मुस्तफा पुत्र सलाम 55 वर्ष निवासी कजगांव बुरी तरह से जख्मी हो गये। बाजार वासियों ने तीनो को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां तीनो की हालत नाजुक बनी हुई है।
