शैक्षिक सत्र का शुभारम्भ करेगे गिरीश चन्द्र यादव
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_962.html
जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल की सूचनानुसार
राज्यमंत्री नगर विकास, अभाव सहायता एवं पुनर्वास उ0प्र0 गिरीश चन्द्र
यादव आज जौनपुर जिले में पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के
पश्चात रात्रि विश्राम पूर्वाचल विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में करेगे। 13
अगस्त को वहां से प्रस्थानकर 10 बजे मतापुर वार्ड के फ्रेजर स्कूल के
सामने सार्वजनिक शौंचालय का लोकार्पण करेगे। 11 बजे तिलकधारी महिला
महाविद्यालय के नव शैक्षिक सत्र का शुभारम्भ करेगे। 13 बजे हिन्दी भवन में
माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के
रूप में सम्मिलित होगे। वहां से 14ः30 बजे ग्राम मखलेमपुर का भमण तथा 15ः30
बजे ग्राम भरेठी का भ्रमण करने के पश्चात 16 बजे नगरपंचायत खेतासराय में
मोबाइल ट्रांस्फार्रमर का लोकापर्ण करेगे। 17ः30 बजे बीरेन्द्र सिंह
जंगीपुर कला के यहां त्रयोदशी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद लखनऊ के
लिए प्रस्थान करेगे।

