पौधा भेंट कर मना रहे है आजादी का पर्व
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_490.html
जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव को आज़ादी के सत्तर साल होने पर शिवालिक आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज आज़मगढ़ के अजीत पांडेय ने पर्यावरण संरक्षण हेतु पौध भेंट किया।
पर्यावरण संचेतना के लिए सक्रिय शिवालिक आयुर्वेदिक कॉलेज आजमगढ़ ने देश की आजादी के 70साल होने पर समाज में अनुकरणीय एवं आदरणीय 70 महान विभूतियों को एक-एक पौधे भेंट कर रहा है। यह 70 लोग अगले 70 लोगों तक इस अभियान को क्रमबद्ध रूप से जारी रखेंगे। अभियान की शुरुआत विश्वविद्यालय में कुलपति को पौध भेंट कर की गई।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर राजाराम यादव ने इस पहल की सराहना करते हुए विश्वविद्यालय के एक छात्र एक पर अभियान की चर्चा की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमारा विश्वविद्यालय परिवार सतत सक्रिय है।आज पर्यावरण को हरा भरा रखने लिए ऐसे प्रयास प्रेरणा का काम करेंगे। इस अवसर पर डॉ वीडी शर्मा, डॉ आलोक सिंह, डॉ संजय श्रीवास्तव ,पुनीत कुमार धवन सहित महाविद्यालय के लोग मौजूद रहे।

