एक शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक अदद पिस्टल 32 बोर बरामद

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज कोतवाली जौनपुर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। रात्रि करीब 02.00 बजे SHO कोतवाली शशि भूषण राय हमराहीयान के दौरान गस्त नईगंज में तारापुर कालोनी जाने वाले रास्ते के पास थे कि तीन लड़के एक मोटर साइकिल पर सवार होकर आते दिखे शंका होने पर इनको रोका गया तो पुलिस वालों को सामने पाकर मुड़कर भागने लगे एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर जान लेने की नियत से फायर किया पुलिस बल द्वारा पीछा करने पर गाड़ी फिसल कर गिर गयी मौके से एक व्यक्ति को जो पीछे बैठा था उसे पकड़ लिया गया। दो व्यक्ति जो साथ में थे भागने में सफल रहे। पकड़े गये व्यक्ति पास से एक अदद पिस्टल मय एक जिन्दा एवं खोखा कारतूस बरामद किया गया एवं मोटर साइकिल UP 62 AM 1713 सुपर स्पेलेण्डर कब्जा पुलिस में लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति ने पूछ-ताछ करने पर बताया कि चलते फिरते लोगों से लूट करके फरार हो जाते है। अन्य दोनों बदमाशो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया है एवं अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा पंजिकृत कर जेल भेजा जा रहा है।


गिरफ्तार अभियुक्तः-   
1.      विकास चौहान पुत्र रामाश्रय चौहान नि0 कोंहड़ा सुल्तानपुर थाना बक्सा जौनपुर
बरामदगी-         
1.      एक अदद पिस्टल 32 बोर, एक जिन्दा, एक खोखा कारतूस व मैगजीन
फरार अभियुक्तः-  
1- राहुल चौहान पुत्र चन्द्रशेखर चौहान नि0 खोजनपुर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर ।
आपराधिक इतिहास
(1)   मु0अ0सं0 2/17 धारा 147,148,323,504,506,324 भा0द0वि0 थाना-जफराबाद, जनपद जौनपुर
(2)   मु0अ0सं0 381/17 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272,273 भा0द0वि0 थाना-जफराबाद, जनपद जौनपुर
2-आनन्द चौहान पुत्र चन्द्रशेखर चौहान नि0 खोजनपुर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर ।
(1)   मु0अ0सं0 381/17 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272,273 भा0द0वि0 थाना-जफराबाद, जनपद जौनपुर
(2)   मु0अ0सं0 381/16 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना-जफराबाद, जनपद जौनपुर
गिरफ्तारी टीम
1-      SHO  शशि भूषण राय      प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जौनपुर
2-      उ0नि0 मो0 सगीर अहमद         थाना कोतवाली
3-      का0 राजनारायण सिंह              थाना कोतवाली
4-      का0 अरविन्द यादव                  थाना कोतवाली
 

Related

news 6439466059109143915

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item