पुलिस मुठभेड में दो लूटेरे गिरफ्तार, 2 तमंचा बरामद
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_414.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । कल थानाध्यक्ष गौरा विजय बहादुर सिंह मय हमराही आरक्षीगण के देखभाल क्षेत्र बैक चेकिंग में थे कि जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अबैध असलहों के साथ एक मोटर साइकिल से सेवई नाला पुलिया के पास मौजूद है किसी घटना को अंजाम देने वाले है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष गौरा मय टीम द्वारा सेवई नाला पुलिया को घेराबन्दी की गयी तो अभियुक्त अपने को घिरता देखकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया कि पुलिस टीम फायर से अपने को बचाते हुए दोनों अभियुक्तों को समय 14.00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से दो अदद तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया तथा थाना केराकत में लूट के मु0अ0सं0 812/17 धारा 394 IPC का 1900 रुपया बरामद हुआ । घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UP 62 BC 0975 को पुलिस कब्जे में लेकर सीज किया गया । गिरफ्तारी / बरामदगी के अधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार
अभियुक्त –
1.
प्रदीप गौतम
पुत्र कतवारू गौतम ग्राम तरसण्ड थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर ।
2.
किशन देव उर्फ
रतन कुमार गौतम पुत्र रामदेव ग्राम खराट थाना बरदह जनपद आजमगढ ।
बरामदगी का
विवरण –
1.
एक अदद तमंचा
315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस, 1 खोखा कारतूस ।
2. एक
अदद तमंचा 12 बोर ।
3.
1900 रुपये नगद
बरामद
गिरफ्तारी टीम
-
4.
उ0नि0 श्री
विजय बहादुर सिंह थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर जौनपुर ।
5.
HCP रामनगीना
यादव , का0 बालमुकुन्द दुबे, का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 नौशाद खाँ, का0 बृजेश
कुमार मिश्रा थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर ।

