एचटी लाईन ने ली मां समेत तीन मासूम बेटियों की जान

जौनपुर । जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के के दाऊद पुर गांव में बीती रात दिल दहला देने वाली घटना से गांव ही नहीं पूरा क्षेत्र दहल गया। कच्चे मकान के कमरे में सो रही माँ, और उसकी तीन मासूम पुत्रियों की अज्ञात कारणों से लगी आग से जल कर दर्द नाक मौत हो गयी। बताते हैं कि दाऊद पुर गांव में बीती रात दुर्बली हरिजन की छोटी बहू कुसुम खाना खाने के बाद हो रही बूंदा बांदी के कारण अपनी तीन पुत्रीयों  सात वर्षीया अंजलि ,चार वर्षीया कुन कुन व आठ माह की बेबी  को लेकर सो रही थी कि रात लगभग ढाई बजे घर के छप्पर से आग कि लपटे उठते हुए किसी पड़ोसी ने देखा तो शोर मचाया । प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार आग की लपटे इतनी भंयकर थी कि घर के आँगन में जाने की किसी की हिम्मत नहीं पड़ रही थी। मृतका का पति उमेश , उसके भाई, पिता जो बाहर के छप्पर में सो रहे थे तथा गांव के कुछ युवक किसी तरह हिम्मत करके घर के आँगन में गए तो देखा की घर के दरवाजे से भी भंयकर आग की लपटे निकल रही थी घर तथा उसमे बना कोठा की लकड़ी जल कर माँ ,बेटियो के ऊपर गिर रहा था। शोर सुनकर आस पास की बस्तियांे के लोग भी मौके पर आ गये। करीब तीन घंटे के अथक प्रयाश के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। अंदर घर के जले हुए मलबे के नीचे तीनों बेटियां तथा माँ दबी हुई थी । सूचना सुबह पर पहुंची बरसठी पुलिस ने मलबे से चारां को फावड़े की मदद से बाहर निकलवाया। इस घटना की जानकारीे क्षेत्र में जंगल के आग की तरह फैल गयी । जो जहाँ था सुना मौके पर पहुँच गया। बताते हैं किघर के ऊपर से हाईटेशन तार गया है और शार्ट सर्किट से आग लग गयी हो। घटना की सूचना पुलिस ने जिले के सभी अधिकारियो को दिया। सूचना पाकर  शनिवार को दिन में करीब 11 बजे जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा, पुलिस अधिक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय, फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुँच कर वस्तु स्थिति कि जानकारी लिए तथा पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए हर संभव मदद का आश्वाशन दिये। उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं राम अवध ,क्षेत्राधिकारी राम भुवन यादव अपने सहयोगियों के साथ सुबह सात बजे ही घटना स्थल पर पहुँच गये थे। पूर्व कैबिनेट मंत्री पारस नाथ यादव जौनपुर से बरसठी थाने पर पहुंचे । एक साथ मासूमो सहित चार शव देखकर सभी आँखों में आंसू आ गये। पारस नाथ यादव ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए हर संभव मदद का आश्वाशन दिया।  क्षेत्रीय विधायक और पूर्व राज्य मंत्री जगदीश सोनकर का दर्द नाक हादसे के बावजूद न पहुंचना लोगो के बीच चर्चा का विषय बना रहा।

Related

news 5437490975102807320

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item