रामलीला समिति टाउन हाल की बैठक 13 को
https://www.shirazehind.com/2017/08/13_12.html
जौनपुर।
ऐतिहासिक पंडित जी रामलीला समिति टाउन हाल की बैठक 13 अगस्त दिन रविवार को
प्रातः 11 बजे से नगर के पुरानी बाजार में स्थित गोकुल घाट पर सुनिश्चित
की गयी है। इस आशय की जानकारी देते हुये महामंत्री अनिल जायसवाल ने बताया
कि उक्त बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि, आय-व्यय का प्रस्तुतिकरण सहित
रामायण व रामलीला शुरू करने पर विचार किया जायेगा। साथ ही विज्ञापन शुल्क
बढ़ाने, भरत मिलाप के लिये चौकी/लाग मंगाने, भरत मिलाप पर सजावट व्यवस्था और
सुन्दर करने सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा होगी। अध्यक्ष किशन हरलालका ने
समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से उक्त अवसर पर समय से पहुंचने की अपील
किया है।

