बोलेरो समेत 1920 शीशी शराब बरामद
https://www.shirazehind.com/2017/09/1920.html
जौनपुर। मड़ियाहूँ पुलिस ने नगर में गश्त के दौरान 40 पेटी में रखा 1920 शीशी शराब समेत एक बोलेरो बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। बताया जाता है कि नगर में रविवार को सुबह लगभग 8 बजे एस एस आई अरविंद कुमार यादव पुलिस बल के साथ भ्रमण पर निकले थे। विवेकानंद इंटर कॉलेज के पास लबे सड़क पर एक बोलेरो गाड़ी खड़ी थी जिसकी टायर पंचर हो गई थी। ड्राइवर उक्त टायर को बदल रहा था कि अचानक पुलिस को देख कर सड़क पर ही गाड़ी छोड़ कर भाग गया। शक होने पर पुलिस ने बोलेरो की तलाशी ली तो उसमें 40 पेटी में रखा 1920 शीशी देशी शराब पाई गई। पुलिस शराब सहित बोलेरो को थाने लाकर उक्त के संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही हैं।