
जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि
मड़ियाहूं विकासखण्ड के ग्राम मीठेपार में मनरेगा अन्तर्गत तत्कालीन ग्राम
विकास अधिकारी साहब लाल, ग्राम प्रधान, तकनीकि अभियंता द्वारा नाद, चरनी का
निर्माण नही कराया गया। शिकायत के बाद आधा-अधूरा कार्य कराया गया जिसकी
जाॅच सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह द्वारा कराई गयी जाॅच में शिकायत
सही पाई गई। तीनों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई।