बलात्कार के आरोपी को बचाने के लिए भाजपा नेता ने किया आत्मदाह का प्रयास

चंदवक (जौनपुर) हाल में हुई जौनपुर कोतवाली पुरानी चौकी में आत्मदाह की इतनी बड़ी घटना से सबक नहीं सीखी चंदवक पुलिस ।भाजपा नेता रविवार को सुबह सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ चन्दवक थाने पर पहुंचकर पहले खुब हंगामा मचाया उसके बाद मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच बचाव के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। पुलिस सारा मामला मूकदर्शक बनकर देखती रही. बताते है की बलात्कार के आरोपी को बचाने के लिए मंडल अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने यह सारा हंगामा खड़ा किया था । मामला 27 अगस्त का है एक महिला ने अपने पड़ोसी के ऊपर थाने में तहरीर देकर बलात्कार का आरोप लगाया था पुलिस द्वारा मुकदमा न लिखने जाने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हंगामा खड़ा हो गया था। जब पुलिस सर्कीय हुई तो भाजपा नेता आरोपी को बीच बचाव में लग गए। मंडल अध्यक्ष संजय पांडे का कहना है कि संजय तिवारी के ऊपर जो बलात्कार का आरोप लगाया गया है वह बिल्कुल ही गलत और बेबुनियाद है । इसको विपक्ष के कुछ ऊंची पहुच वाले कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की सही तरीके से जांच होनी चाहिए । साथ में संजय तिवारी की पत्नी भी मौजूद रहीं । उन्होंने बताया कि मेरे पति पर लगाया गया आरोप गलत है । मेरे और उन माँ - बेटी के बीच केवल लड़ाई - झगड़ा हुआ था । मौके पर सुनील दत्त रघुवंशी, ब्रम्हदेव सिंह, प्रदीप सिंह , टीटू सिंह, राजेश कनौजिया, रामप्रकाश सिंह व आलोक सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Related

news 2916236940758974983

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item