जौनपुर के तलवार बाज़ ने जीता गोल्ड मेडल
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_62.html
जौनपुर।
केरल के त्रिवेन्द्रम शहर में राष्ट्रीय सर्किल तलवारबाजी चैम्पियनशिप का
आयोजन हुआ। 26 से 28 अगस्त 2017 को त्रिवेन्द्रम शहर के सेन्ट्रल स्टेडियम
में आयोजन हुआ। जनपद के दो खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें राहुल कुमार
निषाद ने सीनियर वर्ग में ईपी स्पर्धा में स्वर्ण पदक और फॉयल स्पर्धा में
कास्य पदक जीता। अजीत कुमार निषाद ने जूनियर वर्ग में ईपी स्पर्धा में रजत
पदक अर्जित किया जो कि टीडी डिग्री कालेज का छात्र है। यह दोनों खिलाड़ियों
का चयन एशियन चैम्पियनशिप के लिए हो गया है। अक्टूबर माह में श्रीलंका
खेलने जायेंगे। जौनपुर जिला और प्रदेश के लिए खेल के दुनिया में बहुत ही
शुभ संकेत है। जौनपुर जनता और प्रदेश की जनता का आशीर्वाद रहा तो अच्छे ही
परिणाम आयेंगे।