विद्यालय एक मंदिर है, शिक्षक पुजारी : D.M

 गौराबादशाहपुर(जौनपुर) विद्यालय एक मंदिर होता है और शिक्षक उसका पुजारी, जिस प्रकार एक मंदिर कितना भी अच्छा क्यो न हो एक अच्छे पुजारी के बिना व्यर्थ साबित होता है उसी प्रकार विद्यालय में कितनी भी अच्छी व्यवस्था क्यो न दे दी जाय बिना शिक्षकों के सहयोग और कार्य तन्मयता के बिना अधूरा होता है। उक्क्त बातें धर्मापुर ब्लॉक अंतर्गत काबिरुद्दीनपुर गांव में सामाजिक संस्था ज़ेब्रा द्वारा  गोद लिए प्राथमिक विद्यालय में आयोजित एक कर्यक्रम में आये लोगो को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने कहीं। कर्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि जफराबाद विधायक डॉ हरेंद्र सिंह ने कहा कि हर विद्यालय अपने यहा उन छात्रों की सूची अवश्य लगाए जो पूर्व में यहा के छात्र रहे हो और वर्तमान में अच्छी जगहों या प्रशाशनिक पोस्ट पर हो। इससे वर्तमान छात्रों को प्रेरणा मिलेगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के बाद दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुआ। स्वागत गीत के बाद संस्था की तरफ से उपलब्ध कराए गए स्टेशनरी, खेल सामग्री आदि को जिलाधिकारी तथा विधायक जफराबाद के हाथों छात्रों को वितरित करवाया गया। उक्त कार्यक्रम को व्यपार मण्डल जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु, संजय सेठ, बीएसए जौनपुर ने भी संबोधित किया। उक्क्त अवसर पर सजय कुमार सेठ,श्याममोहन अग्रवाल, विजयवंत सेन्थलिया,अश्वनी सहगल, अरविन्द उपाध्याय,अमित कुमार सोनी,ऋषिकेश,रविकांत, ग्रामप्रधान काबिरुद्दीनपुर, धर्मापुर एबीएसए सुधा वर्मा, एबीआरसी अजय मौर्य, पत्रकार विष्णु दत्त सहित क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 8191125577191287206

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item