व्यापारी भारतीय सभ्यता का प्रमुख अंग है : राज बहादुर यादव
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_31.html
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल
द्वारा सब्जी मण्डी स्थित जायसवाल धर्मशाला में व्यापार मण्डल के
स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर व्यापारी सम्मान दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन द्वारा मुख्य अतिथि राज बहादुर यादव
अध्यक्ष जिला पंचायत ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि व्यापारी
इस भारतीय सभ्यता का प्रमुख अंग है जो कि देश की अर्थ व्यवस्था जो की किसी
देश की विकास में प्रमुख भूमिका अदा करती है को मजबूती देने का काम करता
है। उस समाज का सम्मान करना व उसके साथ साथ समाज मे प्रमुख भूमिका अदा करने
वाले लोगो को सम्मानित करना उससे बड़े गौरव की बात है। कार्यक्रम की
अध्यक्षता कर रहें जिलाध्यक्ष ने कहा कि व्यापार मण्डल
द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मकसद समाज मे अच्छा और नेक काम करने वाले
व्यापारीयो और समाजसेवियों को प्रोत्साहित करना है ताकि अच्छी परम्परा का
विस्तार हो सके नगर अध्यक्ष अनवारूल हक व जिला महामंत्री अशोक साहू ने
संयुक्त रूप से कहा कि हमारा व्यापारी समाज अब संगठित हो चुका है। अब इसकी
एकजुटता से हम अपने ऊपर होने वाले हर जुल्म व जालीम का मजबूती से मुकाबला
कर सकते है। नगर महामंत्री अमरनाथ मोदनवाल व जिला उपाध्यक्ष अमर बहादुर सेठ
ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम में आये हुये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त
किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 15
व्यापारीयों व समाजसेवियों को सम्मानीत किया जिसमें प्रमुख रूप से योग गुरु
अंचल हरिमूर्ति, जेब्रा के अध्यक्ष संजय सेठ, समाजसेवी गौतम सोनी, पूरे
देश की यात्रा मोटर साईकिल से करने वाले व्यापारी कमल भाटिया, समाजसेवी
अनिल सेठ, माली संघ के अध्यक्ष छोटे लाल माली, जायसवाल समाज के जिलाध्यक्ष
इं. विजय गुप्ता, समाजसेवी शिवगोविन्द मोदनवाल, समाजसेवी घनश्याम मोदनवाल,
समाजसेवी शाहीद मंसुरी, समाजसेवी अशोक साहू, गौशाला के अध्यक्ष उमापति
केडिया, अग्रहरि समाज के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद अग्रहरि, चेयरमैन जफराबाद व
समाजसेवी प्रमोद बरनवाल को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानीत किया
गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगो मं प्रमुख रूप से मोहित श्रीवास्तव, राजेश
यादव, सर्वेश जायसवाल, इरफान मंसूरी, पवन जायसवाल, नन्दलाल यादव, राजू
जायसवाल, गुलजारी लाल साहू, ओम प्रकाश जायसवाल, सुभाष गुप्ता, डा.
लक्ष्मीकान्त यादव, कमालद्दीन अंसारी, शहजादे खान, चन्द्र षेखर जायसवाल,
रामसजीवन मोदनवाल, रामआसरे मोदनवाल, शुभम बरनवाल सहित तमाम लोग उपस्थित
रहें। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र जायसवाल ने किया।