जिलास्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता 26 सितम्बर को
https://www.shirazehind.com/2017/09/26.html
जौनपुर।
उप क्रीड़ा अधिकारी मो. रूस्तम खां ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश
लखनऊ एवं जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में वर्ष 2017-18 में पं. दीन
दयाल उपाध्याय के जन्मशती वर्ष पर जिलास्तरीय प्रतियोगिता तलवारबाजी जूनियर
बालक/बालिका 26 को व एथलेटिक्स जूनियर बालक/बालिका 26 व 27 सितम्बर को
इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रातः 9 बजे से होगा। प्रतियोगिता में विजेताओं
को नगद पुरस्कार विभाग द्वारा दिया गया जिसमें प्रथम 500, द्वितीय 400 व
तृतीय 300 रूपया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन एसएस मिश्रा
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी वाराणसी करेंगे। इच्छुक बालक/बालिका अपनी आयु
प्रमाण पत्र के साथ (आधार कार्ड व जन्मतिथि प्रमाण पत्र) अपनी प्रविष्टि
प्रतियोगिता पूर्व करा सकते हैं। एथलेटिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर, 400
मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर, 5000 मीटर, गोला फेंक, हैमर थ्रो,
डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, लम्बी कूद व ऊंची कूद इवेन्ट में किया जायेगा।