विलक्षण प्रतिभा के धनी थे पंडित जीः डा. रमेश चन्द्र यादव

जौनपुर। पं. दीन दयाल उपाध्याय के जन्मशती वर्ष पर डोभी विकास खण्ड के सभागार में शनिवार को सूचना विभाग द्वारा तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला प्रदर्शनी/कार्यशाला का समापन समारोह हुआ। बाल विकास परियोजना अधिकारी राम नीवाल सिंह द्वारा पंडित जी के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरूआत किया। तत्पश्चात् कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुये श्री सिंह ने कहा कि पंडिज जी एकात्म मानववाद के पुरोधा रहे। संचालन करते हुये कृषि तकनीकी सहायक डा. रमेश चन्द्र यादव ने कहा कि पंडित जी न केवल एक राजनेता, समाजसेवी, प्रखर वक्ता थे, बल्कि विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। वह एक कुशल एवं प्रबुद्ध पत्रकार, साहित्यकार एवं लेखक भी थे। उनके संदेश आज भी प्रासंगिक हैं। इसी क्रम में गन्ना निरीक्षक डा. विनोद सिंह ने कहा कि गन्ने की खेती के साथ अन्तः फसली खेती करके किसान अपनी आय दूनी कर सकते हैं। पशु चिकित्साधिकारी डा. राधेमोहन ने पशुओं के रख-रखाव, टीकाकरण, पशुधन बीमा एवं संतुलित राशन की जानकारी पशुपालकों को दिया। इस अवसर पर डा. चन्द्रभूषण आर्य, डा. स्वाती चौहान, डा. संध्या दूबे, सुनीता यादव, प्रतिभा राय, वंश बहादुर, केके यादव, अवनीश यादव मौजूद रहे।

Related

news 7812603367565187121

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item