आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने निकाला विरोध जुलूस
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_857.html
जौनपुर।
अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का प्रदर्शन
शनिवार को छठवें दिन भी जारी रहा। आज कलेक्टेªट परिसर से कतारबद्ध जुलूस
निकालकर वे अम्बेडकर तिराहे तक गयीं जहां से वापस कलेक्ट्रेट परिसर में
पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गयीं। जुलूस व सभा की अध्यक्षता सरिता
सिंह जिलाध्यक्ष आंगनवाड़ी एवं संचालन ब्लाक अध्यक्ष माधुरी सोनिया ने
किया। इस अवसर पर सीबी सिंह, अशोक कुमार, सभाजीत यादव, केडी यादव, पुष्पा
सिंह, सुनीता सिंह, सुनीता, चन्द्रकला, ज्योति गौड़, बिन्दु देवी, रेखा राय,
रेखा सिंह, आशा शुक्ला, विद्या, बाबी, प्रेमा सिंह, प्रमिला यादव, दुर्गेश
सिंह, गीता सोनकर, उर्मिला देवी, अर्चना सिंह, गीता सिंह, मीरा सिंह,
शशिकला, प्रमिला, उर्मिला, मीना यादव, मनोरमा सिंह, किरन सिंह, आरती यादव,
प्रेमा पटेल, मंजू दूबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।