जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर द्वारा तिलकधारी महाविद्यालय के खेल मैदान में 14 सितम्बर से 16 सितम्बर को आयोजित युवा खेल महोत्सव के जिला संयोजक आशीष जायसवाल ने बताया कि जनपद से अभी तक 29 क्रिकेट टीम तथा 24 बालीबाल टीम का पंजीकरण हो गया है।साथ ही उन्होंने बताया कि जिन टीमो का पंजीकरण अभी तक नही हुआ है वो यथाशीघ्र अपना पंजीकरण कराले।पंजीकरण कराने के लिए सुशील मिश्र जी-9919805120 आशीष जायसवाल- 8127559304 दिव्यांशु सिंह-8601616161 नम्बरो पर सम्पर्क कर सकते है।