कृष्ण चन्द्र सहायक अभियोजन अधिकारी चयनित
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_613.html
जौनपुर। शहर
के मियांपुर जज कालोनी निवासी और सेवा निवृत्त न्यायाधीश जगन्नाथ राम
मौर्य के पुत्र कृष्ण चन्द्र मौर्य 2015 की परीक्षा में सहायक अभियोजन
अधिकारी के लिए चयनित हुए हैं। उनके इस चयन पर परिवार समेत ईष्टïमित्रों
में खुशी की लहर है। कृष्ण चन्द्र ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता के
अलावा अपने जीजा मनरेगा कमिश्नर अशोक कुमार मौर्य को दी है।