प्रद्युम्न को दी गई श्रधांजलि
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_322.html
जौनपुर। आम
आदमी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर नन्हे प्रद्युम्न की याद में
श्रधांजलि सभा की गई,इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौन
ब्रत रख कर शन्ति प्रार्थना की।इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता डॉ अनुराग मिश्र
ने कहा कि देश मे अराजकता एवं हिंसा का माहौल है केंद्र व प्रदेश की सरकार
बच्चों महिलाओ किसी को भी सुरक्षा प्रदान नाह कर पा रही है,मासूम प्रदुम्न
की हत्या मामले में सभी तथ्य जनता के सामने आने चाहिए।
जिला सचिव मो हैदर खान ने कहा कि घटना की सीबीआई जांच हो और कॉलेज प्रशासन की जिम्मेदारी तय की जाय।
जिला
संगठन संयोजक सोम कुमार वर्मा ने कहा कि निजी स्कूल बेलगाम हो गए है,अन्य
प्रदेशों को दिल्ली सरकार से सीख ले कर शिक्षा एवं स्वास्थ में सुधार करना
चाहिए,कही अस्पताल में बिन आक्सीजन बच्चों की मौत हो रही है कही स्कूल में
मासूम बच्चों की हत्या हो रही है,क्या यही है मोदी जी का नई इंडिया।
इस अवसर पर ठाकुर प्रसाद राय राकेश चतुर्वेदी, अमरनाथ यादव इरफान अहमद,मनोज यादव,अमन यादव हर्ष वर्धन आदि मौजूद रहे।
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सुर्यनारायण सिन मुन्ना ने दी।