निषाद पार्टी ने किया चुनाव में उतरने का ऐलान
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_211.html
जौनपुर। निषाद पार्टी ने अपनी मांगांें के समर्थन में सोमवार को जूलूस निकालकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दूधनाथ निषाद ने कहा कि देश को आजाद कराने वाले वचिंत लोगों की संख्या 60 प्रतिशत है। लोक सभा उपचुनाव में पार्टी भाग लेगी। भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि राम का नाम लेती है लेकिन निषाद राज का नाम नहीं लेती। उन्होने कहा कि समाज के लोग शिक्षित बने, आडम्बर से दूर रहे। कहा कि उत्तर प्रदेश में 60 सीटों पर 30 सीट निषाद बाहुल्य है। जिसपर पांच लाख वोट निषादों का है। वंचित समाज को लेकर 6 लाख तक वोट है। पार्टी ने बीते चुनाव मंे महिलाओं और निषादों उतारा गया था, उसी प्रकार 2019 के चुनाव में हिस्सेदारी मिलेगी। कई राज्यों में पार्टी का गठन हो चुका है। जो पार्टी मछुआरों का सामाजिक मुद्दा हल करने व उनको हिस्सेदारी देगी उनसे समझौता करने से परहेज नहीं किया जायेगा। अवधेश बहादुर, अरविन्द निषाद, पुष्पा, दिवाकर, संदीप, साहब लाल, प्रमोद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।