भक्ति गीतों पर पंडाल में बैठे श्रोता झूमने पर विवश हो उठे

जलालपुर।  (जौनपुर) क्षेत्र के तालामझवारा  ग्राम स्थित तालेश्वर महादेव परिसर में बुधवार की रात्रि महाकालरात्री  के अवसर पर समाज सेवी रवि शंकर चौबे उर्फ  बुलबुल  के द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में   क्षेत्र के लोगो ने  जमकर डांस  किये भक्तिजागरण का शुभारंभ जलालपुर थानाध्यक्ष  तहसीलदार सिंह व पंडित राजेश मिश्रा के द्वारा वाराणसी से पधारे कलाकारों को चुनरी भेट कर प्रारम्भ करवाया गया  इस द्वरान उन्होंने कहाकि  नवरात्र में मां के नौ रूप नारी की अलग अलग शक्तियों के प्रतीक हैं। इनसे प्रेरणा लेते हुए हमें अपनी बेटियों को बचाना चाहिए व पढ़ा लिखाकर आगे बढ़ाना चाहिए।   वाराणसी से पधारे सुर सम्राट देबि गीत गायिका सुनीता पांडेय के द्वारा गणेश वंदना रख लाज मेरी गणपति से किया गया। इसके बाद कबिता जी के द्वारा निमिया पत्तियाँ झुरझुराय हो भवानी  पर आधारित गीत तथाओम नम: शिवाय गुनगुनाया तो पंडाल में बैठे श्रोता झूमने पर विवश हो उठे। वहीं कलाकारा  राजू जी पन्नालालजी   ने भी बारी-बारी से भोले नाथ पर आधारित एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के पूर्व पुरोहित पंडित सुधाकर पांडेय जी के द्वारा मुख्य यजमान ग्राम प्रधान श्री मति आरती चौबे जी को मांकात्यायनी देवी की पूजा अर्चना कराई।कार्यक्रम का संचालन पंकज पांडेय व बलवंत ने किया हरिशंकर चौबे जी के द्वारा आये हुए लोगो के प्रति आभार ज्ञापित किया गया इस मौके पर कलाकार मुन्ना बलवंत जी अनिल चौबे साहब लाल यादव  अवधेश पांडे जगदीश चौबे ज्ञानू सिंह राममूर्ति चौबे बटुक गोलू चौबे पंकज साहू कमलेश यादव कृपा शंकर यादव ज्योति प्रकाश पांडे  आदित्य पांडे  गुड्डू पांडे  संजय चौबे पांडे अरुण पांडे रमेश चौबे अभिषेक चौबे संजय चौबे निर्भय चौबे विवेक चौबे आदि मौजूद है

Related

news 3073237891881320570

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item