बहुत कुछ सीखते हैं बच्चे खेल में
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_165.html
जौनपुर। जेसीआई क्लासिक के तत्वाधान में मदर एण्ड चाइल्ड बाॅन्डिंग के अन्तर्गत बच्चों की प्रभावी देखभाल की शीर्षक के अन्तर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डा0 श्वेता गुप्ता ने कहा कि पेड़ो पर चढ़ने, सीढ़ीयों से कूदने तक के खेल बच्चों के शारीरिक विकास में सहायक होते हैं, दौड़ने, गेंद फेंकने और साइकिल चलाने जैसे खेलों से बच्चों में स्वतंत्रता की भावना आती है। इस अवसर पर चेयरपर्सन जेसीरेट ऋचा गुप्ता ने कहा उम्र बढ़ने के साथ ही बच्चों के पसंद के खेल का निर्णय करने की प्राथमिकता उस दें। खेल भी आपके बच्चों को बहुत कुछ सिखाता है। उनमें टीम में काम करने की कला व सहनशक्ति विकसित होती है। कार्यक्रम में सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सचिव संगीता सेठ ने कहा बच्चों को सामाजिक कौशल को बढ़ावा देने के लिए उन्हें ग्रुप में खेलने के लिए प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम में शालिनी सेठ, ममता गुप्ता, रीता कश्यप, प्रतिमा गुप्ता, सीमा सहाय, पूजा गोयल आदि उपस्थित रहीं।