यूपी सिंह बनाये गये जफराबाद थानाध्यक्ष, महिला थानेदार हटायी गयी
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_245.html
जौनपुर। एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने आज महिला थाना समेत तीन थानो पर फेर बदल किया है। महिला थानाध्यक्ष सीमा यादव को यहां से हटाकर नगर कोतवाली में तैनात किया गया है। उनके स्थान पर पुलिस लाईन में तैनात तारावती यादव को महिला थाने की जिम्मेदारी दी गयी है। उधर केराकत कोतवाली में तैनात यूपी सिंह को जफराबाद का थानेदार बनाया गया। बदलापुर थाने में तैनात रामचंद्र को मीरगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है।