चंदवक रेप काण्ड के खिलाफ सपाई उतरे सड़क पर, जुलुस निकाल सौपा डीएम -एसपी को ज्ञापन

जौनपुर। चंदवक  रेप काण्ड को लेकर आज समाजवादी पार्टी और यादव महासभा ने पैदल जुलूस निकालकर डीएम एसपी और नगर विकास राज्यमंत्री को ज्ञापन सौप कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया। इस दरम्यान एसपी आवास के सामने समाजवादियो और पुलिस के बीच तीखी नोकझोक हुई। इस दरम्यान सपा नेताओ ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि दो दिन के भीतर पीड़िता के साथ न्याय नही किया गया तो जौनपुर से लेकर लखनऊ तक आन्दोलन किया जायेगा।
चंदवक थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने साथ रेप किये जाने की एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल किया है। इस वीडियो में वह अपने पड़ोसी द्वारा रेप करने का आरोप लगा रही है साथ में पुलिस द्वारा इस मामले को लिपापोती करने की बात कह रही है। यह वीडियो वायरल होते ही आम जनमानस में चर्चाए खास हो गयी है। उधर यह महिला यादव समाज से तालुख रखने के कारण सपा नेताओ और अखिल भारतीय यादव महासभा में खासा गुस्सा दिखाई पड़ रहा है। आज अखिल भारतीय युवा यादव महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. ब्रजेश कुमार यदुवंशी और प्रदेश सचिव (सछास) राघवेन्द्र यादव के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ता पैदल जुलुस निकालकर कलेक्टेªट पहुंचकर एक ज्ञापन डीएम को सौपा उसके बाद सपाईयो का कारवा एसपी आवास की तरफ कुच कर गया। रास्ते में गायत्री मंदिर हुसेनाबाद में एक कार्यक्रम में शामिल होने आये नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश यादव से सपा नेताओ ने मुलाकात करके आरोपी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग किया। उसके बाद सपा नेता एसपी आफिस पहुंचकर जोरदार नारेबाजी करने लगे। सपाईयो का हुजुम को देखते हुए एसपी बंगले के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया था। बंगले के अंदर जाने को लेकर पुलिस और सपा कार्यकर्ताओ में तीखी नोक झोक हुआ। आक्रोशित सपा कार्यकर्ता बंगले के बाहर धरने पर बैठकर पुलिस विरोधी नारेबाजी करने लगे। बाद एसपी सीटी अनिल पाण्डेय के हस्तक्षेप के बाद 11 सदस्यीय दल बंगले में जाकर एसपी से आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने और थानाध्यक्ष चंदवक को हटाने की मांग किया।
 उधर पीड़ित महिला और उसकी मां भी एसपी से मिलकर अपनी पूरी आप बीती सुनाई। एसपी ने महिला का मेडिकल चेकअप के लिए भेजने के बाद पूरी निष्पक्षता से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर यादव महासभा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह यादव, प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार यादव, विकास यादव, समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अमित यादव , सछास के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह, राजेश कुमार यादव राजन, नन्दलाल यादव, श्रवण जायसवाल, अमित यादव, विक्रम यादव, लाल प्रताप यादव, धर्मेन्द्र मिश्रा, राहुल यादव, विजय यादव, ऋषि यादव, गुलाब यादव, सुशील यादव, अनिल यादव, भाजपा नेता डा. मितेन्द्र यादव, सुजीत श्रीवास्तव, गुड्डू सोनकर, फिरोज अहमद, प्रदीप सोनकर, सुरेश मौर्य, राजीव यादव, मनीष यादव, लक्ष्मीकांत, आकाश, रानी यादव, जय प्रकाश प्रिंसू, विकास यादव, रजनीश, शिवम, कमलेश, अभिषेक, धर्मेन्द्र यादव, कुंदन, मनीष सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

politics 1843302845044955959

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item