अपूर्ण शौचालयो को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण किया जाय : D.M

जौनपुर। जिला अधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में जिले के 437 गांव में ओ.डी.एफ. की समीक्षा के लिए दो पालियों में ग्राम प्रधानों, सेक्रेट्री, एडीओ पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी के साथ विकास खण्डवार ग्रामवार समीक्षा किया गया जिसमें 50 शौचालय अपूर्ण को पूर्ण करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया जिलाधिकारी ने सभी सेक्रेट्रियों को गाव में निवास कर निरन्तर निगरानी कर शौचालय बनवाने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह ने अनुपस्थित सेक्रेट्रियों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिला पंचायत राज अधिकारी आशीष कुमार चौधरी ने बताया कि जिले में 437 ग्राम सभाओं में 119000 शौचालय बनवाने का लक्ष्य दिसम्बर 2017 तक है। अब तक मात्र 18000 ही शौचालय बनवाये जा सके है। चौदहवें वित्त आयोग से हैण्डपम्प रिबोर कराने के बारे में बताया। पीडी पी.के. राय ने ओ.डी.एफ. के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा किया। उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी ने मनरेगा के बारे में बताते हुए कहा कि आधार से सभी श्रमिको का खाता लिंक कराये। जिला बेेसिक शिक्षाधिकारी डा. राजेन्द्र सिंह ने 210 अभिनव विद्यालय के बारे में बताया। स्वच्छता मिशन के विकास ने स्वच्छ शौचालय के बारे में तकनीकी एवं व्यावहारिक जानकारी दिया। जिला विकास अधिकारी दयाराम ने सोशल आडिट के बारे में बताया। जिला अधिकारी ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलायी जिसमें मै शपथ लेता हूँ कि मै स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूगा और उसके लिए समय दूगां हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को पूर्ण करूगा, मै न गंदगी करूगां न किसी और को करने दूगां, सबसे पहले मै स्वयं के परिवार गांव कार्यस्थल से शुरूआत करूगां। मै अपने गांव को पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त करूगा इस विचार के साथ मै गाव गाव और गली गली मंे स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूगां। परियोजना समन्वयक राहूल सिंह एवं अनूप सिंह ने ओडीएफ के बारे में बताया।

Related

news 8359675299215727331

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item