बेटियों पर डंडा क्यो? वाइस चांसलर बीएचयू पर भी दर्ज हो आपराधिक मुकदमा
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_328.html

महामना की बगिया बीएचयू में अहंकार की नीचता तो देखिए नवरात्र का महिना चल रहा है नवरात्र में कन्या पूजन किया जाता है लेकिन बीएचयू में आधी रात को वाइस चांसलर के हिटलरी आदेश पर अपनी सुरक्षा और सम्मान की लडाई लड रही बीएचयू की छात्राओं पर लाठियां बरसाई जाती है लडकियों को हास्टल के अन्दर घुसकर पिटा जाता है, महामना का वह पवित्र परिसर जहां कभी राधाकृष्णन कुलपति रहे, आज अनपढ़ कुल के अहमन्य वी.सी. और फर्जी संस्कारियों की पुलिस के कब्जे में है, बेटियों के हास्टल में लाठी भाजते सरकार के इन नपुंसक हाथो की बेशर्मी देखकर भी जो लोग इसे जायज ठहरा रहे है उनके धैर्य को प्रणाम,लेकिन मेरा मानना है कि कुलपति की तानाशाही के कारण ही बीएचयू वाराणसी की गरिमा को ठेस पहुचा है और BHU में B-बवाल, H-हंगामा ,U-उत्पात हुआ है जिसके लिए सिर्फ और सिर्फ कुलपति जिम्मेदार है, प्रशासन भी अपनी एक रिपोर्ट में बीएचयू में घटी घटना के लिए सिधे तौर पर बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन को जिम्मेदार ठहरा चुका है,ऐसे में मै बनारस के सांसद और देश के प्रधानमंत्री मा0 मोदी जी से मांग करता हुं आप तानाशाह कुलपति के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने की पहल करें ,छात्राओं पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मीयों और उन्हे लाठी चार्ज करने का आदेश देने वाले अधिकारी पर भी मुकदमा दर्ज करायें और यह बतायें आखिर बेटियों पर डंडा क्यों चला,क्यों बीएचयू के एक हजार छात्रो पर मुकदमा दर्ज किया गया है,आखिरकार बीएचयू के कुलपति को क्यो बर्खास्त नही किया जा रहा है, बीएचयू की छात्राओं को कौन और कैसे सुरक्षा मुहैया करायेगा | बीएचयू के कुलपति की संवेदनहीनता और विभाजनकारी राजनीति के बर्बर काल का पूरा बीएचयू भुक्तभोगी है ,इसे अब और ना जलने दिजिए |