दहशतगर्दी बादशाहों की ज़रुरत है इस्लाम नहीं | एस एम् मासूम

दहशतगर्दी बादशाहों की ज़रुरत है इस्लाम नहीं |

 https://www.youtube.com/payameamn
जौनपुर  पाँचवीं मोहर्रम का ऐतिहासिक जुलूस इमामबारगाह "बड़े इमाम' मोहल्ला गुलरघाट से निकाला गया। सबसे पहले सोजखानी जमीर हसन व उनके हम नवां ने की। बाद सोजखानी जाकरी जाकिर ऐ अह्लेबत एस. एम. मासूम ने पढ़ी कर्बला के गम को बयान करते हुए एस. एम. मासूम  ने कहा कि यजीद ने नहर फोरात (नदी का नाम) पर पहरा लगा दिया था, इमाम के खैमे तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था, छोटे-छोटे बच्चे प्यासे थे, इमाम हुसैन स. के छह माह का लड़का अली असगर भी बहुत प्यासा था। इमाम जब उस अपने बच्चे को लेकर पानी का सवाल किया तो यजीदी फौज ने ऐसा तीर मारा की उस छह माह के बच्चे की गर्दन पर तीर लगी और वो वही शहीद हो गया।
 https://www.youtube.com/payameamn

एस एम् मासूम ने कहा दहशतगर्दी बादशाहों की ज़रुरत रही जिसे यजीद इस्लाम के नाम से किया करता था और इमाम हुसैन ने इसी भ्रम को तोड़ने के लिए कर्बला में अपनी कुर्बानी दे के बताया की इस्लाम अमन का पैगाम है दहशतगर्दों का धर्म नहीं |

मजलिस के खत्म होने पर बच्चे अलम मुबारक लेकर निकले जिसके हमराह अंजुमन जाफरी मखदूम शाह अढ़हन जुलूस गुलरघाट इमामबाड़ा बड़े इमाम गुलरघाट होते हुए शाही पुल, चहारसू चौराहा, कसेरी बाजार होता हुआ उक्त जुलूस कल्लू इमामबाड़ा, मखदूम शाह अढ़हन पर खत्म हुआ। जुलूस की अध्यक्ष सै. जिशान हैदर रिजवी ने किया। जुलूस को आगे बढ़ाने का काम अंजुमन के जनरल सिक्रेटी तहसीन शाहिद, सै. इब्ने हसन शहजादे, मिर्जा मो. बाकर, शुएब जैदी, हसीन अहमद बाबू, मुन्ना अकेला, सकलैन अहमद खां, कमर हसनैन दीपू आदि लोग रहे।

Related

JAUNPUR 2945767687435946015

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item