श्री दुर्गापूजा महासमिति प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। श्री दुर्गापूजा महासमिति का प्रतिनिधिमण्डल अध्यक्ष मोतीलाल यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय से मिलकर  आगामी शारदीय नवरात्र को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ज्ञापन सौंपा। श्री दुर्गापूजा महासमिति ने अपनी मांगों को शारदीय नवरात्र के महान अनुष्ठान में आने वाली समस्या जैसे- नगर पालिका परिषद के अन्तर्गत साफ-सफाई, टूटी नालियों की मरम्मत, कूड़ा निस्तारण, स्ट्रीट लाइट तथा पी0डब्ल्यू डी0 के अन्तर्गत आने वाली तमाम खुदी हुयी सड़कों को दुरुस्त कराने तथा बिजली विभाग द्वारा चलाये जा रहे अण्डरग्राउण्ड विद्युतीकरण के कारण आने वाली समस्याअेां से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी महोदय ने महासमिति के प्रतिनिधिमण्डल को पूर्ण रुप अस्वस्त कराते हुए कहा कि पूर्व में मिलने वाली सुविधाओं के साथ वर्तमान में अच्छे से अच्छा किया जायेगा तथा सम्बन्धित विभाग द्वारा जो भी समस्या है उसको जल्द से जल्द निस्तारण किया जायेगा ताकि शारदीय नवरात्र में जन-मानस को किसी भी तरह की समस्यओं का सामना न करना पड़े।
प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व अध्यक्ष श्री निखिलेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह रानू, प्रवक्ता फाज़िल सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष रत्नेश सिंह, महासचिव मनीष देव, चन्दन यादव, शैलेश मिश्रा, मयंक मिश्रा, विजय गुप्ता, आनन्द अग्रहरी  आदि उपस्थित रहे।

Related

news 1557284909013935695

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item