शिक्षा संस्थाएं छात्र राजनीति की नर्सरीः आशीष यादव

मिर्जापुर। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव छात्र जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम के मद्देनजर छात्रों मंे नई धार लाने मंे लगे है। श्री यादव के निर्देश पर कन्हैया लाल बसन्तलाल स्नाकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसभा जिलाध्यक्ष अभय यादव के अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर प्रभारी छात्र नेता मनोज सिंह काका ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी सरकार के दौरान छात्र हित की कई कल्याणाकरी योजनाएं शुरू की। छात्रसंघ चुनाव कराकर छात्रों का सम्मान वापस दिलाया। विद्यालयों में योग अध्यापकों की व्यवस्था, पठन-पाठन का माहौल, गरीब छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं इंटर पास बालक बालिकाओं को लैपटाप देकर उन्हें सम्मानित करने का काम किया। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि शिक्षा संस्थाएं छात्र राजनीति की नर्सरी निकलती है। जहां से निकले छात्र प्रदेश व देश की दशा और दिशा तय करने का काम करते है। चाहे वह न्याय पालिका हो कार्यपालिका, विधायिका या पत्रकारिता हो। सम्पूर्ण क्षेत्रो मंे ईमानदारी और कर्मण्ठता का लोहा मनवाया है। लोक बन्धु राज नारायण, जनेश्वर मिश्र, बृजभूषण तिवारी, मोहन सिंह आदि लोग इसके उदाहरण थे। प्रदेश की वर्तमान सरकार ने छात्रों, नौजवानों, किसानों एवं महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग के लोगो को अपमानित करने का कार्य कर रही है। श्री यादव ने कहा प्रदेश में अराजकता का माहौल है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। महिलाओं का सरेआम आबरू लूटा जा रहा है। सरकार के कार्यो से जनता व छात्र, नौजवान नाराज है। 11 से 18 सितम्बर तक चलने वाले छात्र जागरूकता अभियान में भारी संख्या मंे छात्रों एवं छात्राओं ने अपनी भागीदारी की।
कार्यक्रम में जाहिद अख्तर, विशाल यादव, पंकज उपाध्याय, हैदर अब्बास, आकाश यादव, अभिषेक यादव, सौरभ श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Related

politics 1800820726775224904

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item