लाठी चार्ज के विरोध में ग्राम रोजगार सेवकों ने किया धरना प्रदर्शन

जौनपुर। लक्ष्मण मेला मैदान लखनऊ में अनिश्चित कालीन धरना के चौदहवें दिन पुलिस द्वारा ग्राम रोजगार सेवकों को बर्बरता पूर्वक किये गये लाठी चार्ज के विरोध में जनपद जौनपुर के ग्राम रोजगार सेवक जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टेªट परिसर में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
    धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष/जिला संयोजक लक्ष्मी नारायण चैरसिया ने करते हुए कहा कि प्रदेश के ग्राम रोजगार सेवक दिनांक 12 सितम्बर 2017 से लक्ष्मण मेला मैदान लखनऊ में अपनी नौ सूत्रीय मांगो-पंचायत सहायक की भर्ती पर रोक लगान,े नगर निकाय में शामिल हो चुके ग्राम पंचायतों के ग्राम रोजगार सेवकों को रिक्त ग्राम पंचायतों मे समायोजित करने, स्थानान्तरण प्रक्रिया लागू करने, समूह को राज्य कर्मचारियों के सामान वेतन देने, जाब चार्ट में मनरेगा के अतिरिक्त अन्य कार्य जोड़ने, लम्बित बकाया मानदेय भुगतान कराने आदि मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरना दे रहे थे। परन्तु सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं देने के कारण धरना के चैदहवें दिन ग्राम रोजगार सेवक जब विधानसभा का घेराव करनें के लिए कूच किये तो पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करके उनका धरना समाप्त करा दिया गया तथा 91 ग्राम रोजगार सेवकों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया जो लोकतंत्र के हत्या करनें के सामान है।
    संगठन के सरंक्षक एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने धरने को सम्बोधित करते हुए ग्राम रोजगार सेवकों पर हुए लाठी चार्ज की निन्दा करते हुए आर-पार की लड़ाई में समर्थन करते हुए सहयोग की बात कही।
    अन्य वक्ताओं ने कहा कि प्रान्तीय नेतृत्व के आहवान पर आज प्रदेश के समस्त जिलों मे तीन सूत्रीय मांगों, लाठी चार्ज के दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्व अपराधिक मुकदमा दर्ज करके दण्डित करनें, 91 ग्राम रोजगार सेवकों व संगठन के पदाधिकारियों के विरूद्व पंजीकृत फर्जी मुकदमा वापस लेने और घटना की न्यायिक जाॅच करानें तथा संगठन द्वारा सरकार को पूर्व में प्रेषित किये गये 09 सूत्रीय मांगो की पूर्ति  हेतु धरना प्रदर्शन किया जा रहा है तथा दिनांक 12.10.2017 को विधान भवन, लखनऊ का घेराव किया जायेगा।
    धरना प्रदर्शन में अभय सिंह, दिलीप कुमार आर्य, गीता कन्नौजिया, रतन लाल गुप्ता, अशोक कुमार मौर्य, दिनेश कुमार गौतम, बृजेश कुमार मौर्य, अखिल कुमार गुप्ता, रामवृक्ष यादव, राकेश कुमार, अजय कुमार, विनोद कुमार, जिलाजीत यादव, डा0 फतेहबहादुर यादव, रमाशंकर, शेषनलाल सरोज, रोशनी गुप्ता, अखिलेश कुमार, तेजप्रताप सिंह, दिनेश कुमार राज, आर0पी0 पाल, संन्तोश कुमार मिश्र, सूर्यलाल उमर, छाया यादव, आदि भारी संख्या में ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे।

Related

news 1200741753649770578

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item