कमजोर वर्गो के चेहरे पर मुस्कान लाना ही सरकार का उद्देश्यः जिलाधिकारी
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_535.html
मिर्जापुर। पं0 दीन दयाल उपाध्याय के जन्त शताब्दी वर्ष के अवसर पर सूचना एव जन सम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला और प्रदर्शनी का पूरे हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ समापन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे ने अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। तत्पश्चात सांस्कृतिक पण्डाल में पहॅुच कर सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखा तथा आयोजक मण्डल के अधिकारियों व कर्मचारियों को सराहना करते हुये बधाई दी। अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि आज पं0 दीन दयाल उपाध्याय का जन्म दिन है और उनके जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद के प्रत्येक विकास खण्डों पर अन्त्योदय मेला लगाकर योजनाओं को जनता के द्वार तक जानकारी देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज जनपद स्तरीय तीन दिवसीय मेला के दौरान पं0 दीन दयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगाया बया है उस पण्डाल में जरूर जाये और देखें उनके विचारों को पढे ंतब पता चलेगा कि कैसे लोग थे जिन्होंने इस देश को बनाने में अपना योगदान दिया है। उनकी कितनी बड़ी सोच थी। उन्होंने कहा कि पं0 दीन दयाल उपाध्याय ने अन्त्योदय की बात कहीं कि जो व्यक्ति सामाजिक विकास में आर्थिक विकास में हर तरीके से पिछड़ गया है, जब शासन और सत्ता उसका विकास कर देगी तब वास्तव में विकास होगा और यहां पर यह परिकल्पना उत्तर प्रदेश सरकार ने की कि हम अन्त्योदय मेला जगह-जगह लगाये और उसका एम मात्र उद्देश्य शासन यह है कि जन कल्याणकारी योजनओं को शासन जनता तक पहुॅचाना चाहता है उसके बारे आपको सटीक जानकारी मिले और वह जानकारी तभी मिलेगी जब शासन के द्वारा विभिन्न विभाग अपनी सूचनाओं की जानकारी लेकर आप तक पहुॅचे। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश शासन ने व्यवस्था परिवर्तन करने का बहुत ही सार्थक प्रयास की है। उन्होंने कहा कि हम कृत वद्ध है कि आपको भ्रष्टाचार मुक्त शासन देगें, हम कृव तद्ध है कि जो सेवायें शासन ने दी है उसको हम आपके घर तक पहुॅचायेगें, हम इस बात के लिये कृतसंकल्पित है कि जो योजनायें शासन ने दी है उसके क्रियान्वयन में किसी जन प्रतिनिधि या अधिकारी/कर्मचारी का रोल हो सकता है लेकिन वह व्यक्ति किसी प्रकार का कोई ऐसा आचरण करता है जो समाज में स्वीकार नहीं है उसमें से किसी भी लाभार्थी का नाम काट नहीं सकता। उन्होंने कहा कि यदि किसी के द्वारा किसी योजना का लाभ दिलाने के नाम पैसा मांगता है तो न दें, इसके लिये हमारे द्वारा गांव-गांव में डुगडुगी भी पिटवायी है और ग्राम पंचायत भवनों पर लिखवा भी दिया गया है उस लिख्ेा हुये मोबाइल नम्बर पर सूचित भी कर सकते हैं यदि कोई अवैध रूप से धनराशि की मांग करता है। उन्होंने कहा दीन दायल उपाध्याय पार्क का विकास हमारे द्वारा कर दिया गया है आगे भव्य आयोजन उसमें किया जायेगा। जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना भी की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विजय बहादुर व जिला विद्यालय निरीक्षक फूलचन्द्र यादव ने भी लोगों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर श्री नेत्र विद्यालय पड़री के छात्र व छात्राओं जिनमें मनीष शर्मा तथा हिमांशी के द्वारा स्वच्छता तथा नमामि गंगे पर आधारित कथक नृत्य के माध्यम से संन्देश दिया। प्रदर्शनी में कृषि, विकास विभाग एन0आर0एल0, बाल विकास विभाग, रेशम विभाग, लघु सिंचाई, पंचायती राज, तम्बाकू नियंत्रण, आशा ज्योति केन्द्र, समाज कल्याण, अल्प संख्यक विभाग, बेसिक शिक्षा के अलावा सभी विभागों के स्टाल लगाये गये थे।
जिलाधिकारी ने अन्त में निर्देशित किया गया अन्त्योदय का औपचारिक समापन किया जा रहा है परन्तु पूरे नवरात्र तक यानी 29 तक दर्शनार्थियों के अवलोकनार्थ प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम चलाता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विजय बहादुर व जिला विद्यालय निरीक्षक फूलचन्द्र यादव ने भी लोगों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर श्री नेत्र विद्यालय पड़री के छात्र व छात्राओं जिनमें मनीष शर्मा तथा हिमांशी के द्वारा स्वच्छता तथा नमामि गंगे पर आधारित कथक नृत्य के माध्यम से संन्देश दिया। प्रदर्शनी में कृषि, विकास विभाग एन0आर0एल0, बाल विकास विभाग, रेशम विभाग, लघु सिंचाई, पंचायती राज, तम्बाकू नियंत्रण, आशा ज्योति केन्द्र, समाज कल्याण, अल्प संख्यक विभाग, बेसिक शिक्षा के अलावा सभी विभागों के स्टाल लगाये गये थे।
जिलाधिकारी ने अन्त में निर्देशित किया गया अन्त्योदय का औपचारिक समापन किया जा रहा है परन्तु पूरे नवरात्र तक यानी 29 तक दर्शनार्थियों के अवलोकनार्थ प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम चलाता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया।