राज इण्टर कालेज के संस्थापक की मनी जयंती

जौनपुर। शिक्षा संस्थानों में लोग ज्ञान एवं अनुशासन की भावना से चरित्र निर्माण करते हैं। शिक्षा वह नैतिकता है जो समाज का सृजन करती है। उक्त बातें राजा श्रीकृष्ण दत्त इण्टर कालेज में संस्थापक राजा कृष्ण दत्त की जयंती समारोह के मुख्य अतिथि डा. सुबाष चन्द्र सिंह ने कही। इसी क्रम में अध्यक्षता करते हुये डा. अभयजीत उपाध्याय पूर्व प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं से नैतिकता पर बल देने का आह्वान किया। इसके पहले मुख्य अतिथि सहित अन्य लोगों ने राजा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता प्रकाश नारायण सिंह ने किया। अन्त में उप प्राचार्य डा. अशोक मिश्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अशोक तिवारी, इन्द्र बहादुर सिंह, डा. रमेश चन्द्र, डा. विश्वनाथ यादव, डा. बृजेश सिंह, संत लाल, राम प्रताप, पवन साहू, रामचन्द्र सिंह, मंजू श्रीवास्तव, रवि प्रकाश सिंह, रामदेव, श्रीमती बिन्दो, श्रीमती रंजना, अनिल यादव, राघवेन्द्र सिंह, प्रेमचन्द्र, बृजभूषण यादव, राजेश श्रीवास्तव, श्रवण तिवारी, सुबाष चन्द्र मिश्र मौजूद रहे।

Related

news 8657037365975019567

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item