पीड़ितों की लड़ाई के लिये सेवा समिति संघर्षरतः शुभम
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_752.html
जौनपुर।
युवा जन कल्याण सेवा समिति की बैठक जंगीरपुर खुर्द में स्थित प्रधान
कार्यालय पर शुभम सिंह की अध्यक्षता में हुई जहां उन्होंने संस्था के गठन
का मूल मंत्र बताते हुये कहा कि यह संगठन भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के
लिये सदैव तत्पर रहेगा। इसके साथ ही जनपद में गरीबों, असहायों,
छात्र-छात्राओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा। बैठक का संचालन
राहुल यादव ने किया। इस अवसर पर राजबली सिंह, बृजमोहन यादव, डा. प्रेमशंकर
सिंह, डा. महेन्द्र प्रताप, अवनीश सिंह, स्वदेश सिंह, सतीश सिंह, चन्दन
यादव, आकाश पाण्डेय, कृष्ण कुमार यादव, केके कश्यप, मंगला प्रसाद यादव,
सुजीत यादव, ऋषिकान्त गुप्ता, सच्चे लाल आदि लोग उपस्थित रहे।