भाजपा कार्यकर्ताओ ने चलाया नगर में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_611.html
मछलीशहर। स्थानीय नगर में भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा नगर में
स्वच्छता अभियान पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन
नगर में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का
प्रयास किया जा रहा है।
नगर के भाजपा कार्यकर्ताओँ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के
जन्मदिन से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मदिवस दो अक्टूबर तक
स्वच्छता पखवाड़े का कार्यक्रम आयोजित किया है। जिसके तहत नगर के सभी
बाजारों व् मोहल्लों में पहुँच गली और मोहल्लों की सफाई कर लोगों को
स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे है। इसी कार्यक्रम के तहत बुधवार सुबह
ताजिया ले जाने वाले पुरानी बाजार मार्ग व् नन्द लाल पुरवा स्थित नगर
पंचायत कार्यालय की सफाई की गई। इस दौरान मोहल्ले वासियों को आस पास सफाई
होने से तमाम तरह की बीमारियों से बचाव के बारे में भी बताया गया। इस दौरान
सफाई कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र विक्रम सिंह, राकेश
जायसवाल, गिरीश शुक्ल, संतोष, शत्रुघ्न जायसवाल, बृजेश शुक्ला, अभिषेक सिंह
सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।