बदमाशों ने मोबाइल विक्रेता की पिटाई कर मोबाइल व बीस हजार छीना

मछलीशहर। पंवारा थाना क्षेत्र के  बनगांव में बीती रात असलहे व लाठी डंडे से लैस बदमाशों ने धावा बोलकर मोबाइल विक्रेता की पिटाई कर कई मोबाइल सहित 20 हजार रूपये छीनकर फरार हो गये । भुक्तभोगी की तहरीर पर पंवारा थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है ।
     बताया जाता है कि पंवारा थाना क्षेत्र के हिरावनपुर(गनपति का पूरा) निवासी अमित पटेल पुत्र फूलचन्द्र की खाखोपुर बाजार में मोबाइल मरम्मत की दूकान है । बीती रात दूकान बन्द कर मोटर साइकिल से अपने घर गनपति का पूरा जा रहे थे । जैसे ही कुंवरपुर सरायबिका मार्ग पर स्थित बनगांव के गन्धा तालाब के मोड़ पर पहुंचे ही थे कि घात लगाये बैठे बदमाशों ने धावा बोल दिया । डंडे के वार कर दिया । जिससे दुकानदार बेहोश होकर मोटर साइकिल से गिर गया । भुक्तभोगी का आरोप है कि उसके बैग में रखे मरम्मत के लिये आये लगभग 12 हजार कीमत के 3 मोबाइल व 20 हजार नकद लेकर फरार हो गये । फाल्ट ठीक कर लौट रहे मछलीशहर विद्युत उपकेंद्र के लाइनमैन बटनहित गांव के राकेश कुमार पटेल व राम सिंह की निगाह बेहोश पड़े दुकानदार पर पड़ी तो तत्काल ग्रामवासियों की मदद से इलाज के लिये प्राइवेट चिकित्सालय में भर्ती कराया । क्योंकि सिर में गम्भीर चोट आई थी । भुक्तभोगी द्वारा पंवारा थाने में तहरीर देकर करौंदा ग्राम निवासी रामू पुत्र गोलारु, कलेक्टर पुत्र रमेश ,नितेश पुत्र रामवरन व शुभम् पुत्र पप्पू को घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है । पंवारा थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है ।

Related

news 1179837735899233870

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item